भारत सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के अगले चरण के संबंध में वीडियो कान्फेंसिंग की गई
भारत सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के अगले चरण के संबंध में वीडियो कान्फेंसिंग की गई
-राज्यों को कोविन में रेजिस्टर करना होगा हर हितग्राही -ऑनसाइट पंजीयन की सुविधा नए आयुवर्ग में नहीं होगी उपलब्ध
रायपुुर भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव द्वारा आज कोविड वैक्सीनेशन के अगले चरण के संबंध में वीडियो कान्फेंसिंग के जरिए सभी राज्यों से बैठक की गई। प्रदेश की ओर से बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्रीमती रेणु जी पिल्ले एवं राज्य की कोविड वैक्सीनेशन की नोडल एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला उपस्थित थी।
बैठक मे बताया गया कि एक मई से किए जाने वाले वैक्सीनेशन में उम्र के अतिरिक्त प्राथमिकता/पात्रता का कोई मापदंड नही रहेगा। टीकाकरण हेतु पंजीकरण के लिये हितग्राहियों को केवल ऑनलाइन पंजीकरण की ही सुविधा मिलेगी – सेशन साइट पर पहुँच कर वहीं ऑन साइट पंजीकरण कराए जाने का प्रावधान नही रहेगा ।
वर्तमान में देश में दो उत्पादकों द्वारा ही वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है। बैठक में विभिन्न राज्यों और विभिन्न वक्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में दोनो ही उत्पादकों के पास वैक्सीन की उपलब्धता बेहद सीमित है।