36 गढ़Latest

सर्व आदिवासी समाज से मुलाकात की

मुख्यमंत्री से सूरजपुर में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज सूरजपुर प्रवास के दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री निवास पर आने का न्योता भी दिया। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव  पारसनाथ राजवाड़े, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष  भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष  संदीप साहू सहित गणमान्य प्रतिनिधि एवं जिले के आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे