36 गढ़FEATUREDLatestराष्ट्रीयविविधसाहित्यहमर अगुवा

85 प्लस बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने किया होम वोटिंग

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डाकमत पत्र रामप्रसाद आंचला के सहयोग से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 01 मई 2024 से  03 मई 2024 तक विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में 85 प्लस आयु वर्ग व दिव्यांग 45 मतदाताओं में 45 मतदाताओं ने होम वोटिंग किया।

इनके लिए 07 रूट निर्धारित किया गया था। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ में 85 प्लस आयु वर्ग एवं दिव्यांग के 53 मतदाताओं में से 51 मतदाताओं ने होम वोटिंग किया। इनके लिए भी 07 रूट निर्धारित किया गया था। कुल 98 मतदाताओं में 96 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से वोट डालकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना सहयोग दिया