बृजमोहन का मुलाकात कार्यक्रम
इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर का विकास कभी मेट्रो सिटी की तर्ज पर हो रहा था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यहां का विकास थम सा गया है। हमारा शहर बेतरतीब है, चारों ओर अव्यवस्था का आलम देखने को मिलता है। सड़कों का हाल तो बुरा है ही उद्यान भी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण उजाड़ दिखने लगे हैं।
पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव जनता के सामने एक अवसर है इस निरंकुश और जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का। इसी कड़ी में बृजमोहन शनिवार रात तक टिकरापारा वार्ड में जनसंपर्क के साथ हमीद नगर बस्ती, जल गृह मार्ग शीतला मंदिर चौक, शीतला मंदिर, खेल जावरा चौक छुईया तालाब के किनारे होते हुए एडी टावर, अमृत चौक, हरदेव लाला मंदिर चौक, मेन रोड होते हुए संजय नगर चौक, क्रांति चौक, सुदामा नगर, शुद्ध दुकान, उत्कल बस्ती हनुमान मंदिर, साहू पारा, बौद्ध विहार, जनता कॉलोनी, आरडीए नया कॉलोनी, श्री राम चौक, नूतन स्कूल घर चौक होते हुए नंदी चौक पहुंचे और लोगों से मिले। इसके अलावा यहां पर उन्होंने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ भी किया।