कलेक्टर  अजीत वसंत ने जिले के विकासखण्ड लोरमी के विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा किसानों का चिन्हांकन एवं उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के संबंध में शिविर आयोजित करने हेतु विगत दिनों राजस्व, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए थे। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डाॅ. ए. के. मरकाम ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में उक्त विभागों द्वारा 24 जनवरी से 14 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में 849 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक को प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं के साथ – साथ किसान क्रेडिट कार्ड से होने वाले फायदों के संबंध में जानकारी दी गई।