जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण का प्रथम चरण-आॅनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य 15 जनवरी 2022 तक सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें जिला बालोद अंतर्गत 05 विकासखण्ड में 435 ग्राम पंचायतों से कुल 04,26,731 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्यों की संख्या 04,21,433 एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्यों की संख्या 5,298 है। उन्हांेने बताया कि उक्त सूची का प्रारंभिक प्रकाशन ग्राम पंचायतवार ग्राम पंचायत कार्यालयों में किया गया है। प्रारंभिक प्रकाशन पश्चात ग्राम पंचायतों में प्रस्तुत दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाना है। अतः उपरोक्त प्रारंभिक प्रकाशित सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर संबंधित नागरिक कार्यालय समय में 15 फरवरी 2022 तक संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में अभ्यावेदन, आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं