हमारे अन्नदाता प्रसन्न रहे -भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने कैम्प लगाकर बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने अधिकारियों को दिए निर्देश
जनकपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत और कुवांरपुर तथा नागपुर को उप-तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा
केल्हारी में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
जनकपुर-कोटाडोल सड़क के प्रभावितों को मुआवजे के लिए तीन करोड़ रुपए की घोषणा
विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपए की स्वीकृति
रमदहा जलप्रपात को किया जाएगा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित
माड़ीसराई में विद्युत उपकेंद्र और क्षेत्र के बिजली विहीन गांवों में बिजली पहुंचाने की व्यवस्था
भरतपुर-सोनहत विधानसभा के बहरासी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान कोरिया जिले के भरतपुर विकासखण्ड के ग्राम बहरासी पहुंचकर वहां स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान आम जनता से राज्य शासन की योजनाओं पर फीडबैक लिया और ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र की विकास के लिए अनेक घोषणाएं की।