36 गढ़FEATUREDLatestराष्ट्रीयविविधसाहित्यहमर अगुवा

युवाओं से सीधी बात, भेंट मुलाकात

युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल युवाओं से जयंती स्टेडियम, भिलाई में सीधी बातचीत कर रहे हैं

युवाओं से भेंट-मुलाकात, दुर्ग

युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, मानपुर-मोहला-अंबागढ़-चौकी और दुर्ग जिले से आए युवाओं से जयंती स्टेडियम, भिलाई में सीधी बातचीत कर रहे हैं।

हमको अंतरराष्ट्रीय खेलना है तो पीटी टीचर गांव में भी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले केवल 2 आवासीय खेल अकादमी थी। अब 8 हैं।
खेल को बढ़ावा देने हम विशेष प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए नियत समय के लिए स्कूलों हेतु कोच से एग्रीमेंट कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने 13 पदक जीते हैं।
आप बस्तर, राजनांदगांव, बिलासपुर के स्टेडियम देखिए।
भिलाई में तो खेल का रुझान है।
ऐसे खेलों का भी आयोजन हो रहा है जिनका नाम भी नहीं सुना।
अबूझमाड़ के खिलाड़ियों ने मल्लखंभ में देश भर में नाम कमाया है।

आपका सुझाव बहुत अच्छा है।
इस पर विचार करेंगे।

  • खैरागढ़ के सुनील सिल्हारे ने अपनी कविता सुनाई।

संगीत कला की डिग्री हमारे पास है। स्कूलों में इनकी भर्ती हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के महाविद्यालय नहीं थे। अब 5 कॉलेज हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाविद्यालय खोले हैं तो प्राध्यापकों की भी भर्ती होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुझाव अच्छा है।

  • अंकित ने कहा कि मैं कृषि का छात्र हैं। ग्राम सेवक के कुछ पोस्ट खाली हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 41 हजार पदों पर भर्ती की है।
एक लड़के ने मुझे पोस्ट किया कि कका उत्ता धुर्रा परीक्षा झन ले न ग तो रोक लगाए हैं। अब शीघ्र करेंगे।
अब आपके विभाग में भी भर्ती करेंगे।

  • आयुर्वेद में भर्ती के लिए हरीश साहू ने अनुरोध किया कि मैं बेमेतरा के मेढ़की गांव से हूं। स्वास्थ्य केंद्र में भी इनकी नियुक्ति हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 121 पद की वैकेंसी निकली है। और भी निकालेंगे।
  •  नर्सिंग छात्रा संजना साहू ने कहा कि बिल्डिंग नहीं है हमारे संस्थान में। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बिल्डिंग बना देंगे।

स्टाइपेंड बढ़ोतरी की मांग भी छात्रा ने की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पक्का बढ़ाएंगे। इस पर पहले से ही विचार चल रहा है।

  •  विमल सोनी ने कहा कि मैं दशरंगपुर कबीरधाम से हूँ

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा हूँ। आरक्षक की तैयारी कर रहा हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इस पर विचार करेंगे। जैसे ही विभाग की अन्य नियुक्ति पूरी होती है। वैसे ही इसकी प्रक्रिया भी आरम्भ कर देंगे।

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में 112 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए गए हैं।

300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाये गये हैं।

हमने टाटा कंपनी से एग्रीमेंट किया है, जिसमें 36 आईटीआई का उन्नयन होगा, यह 1186 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। इससे 10 हजार युवाओं के लिए रोजगार की संभावना होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भिलाई से महिंद्रा टेक के साथ बीपीओ से बात की है, इससे भी रोजगार सृजन होगा।

  • देविका साहू मोहला से आईं हैं। उन्होंने बताया कि पीजी की पढ़ाई कर रही हूं। यहां साइंस की पीजी पढ़ाई आरम्भ करा दीजिए।

देविका ने जिला बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूर, यह सब शुरू करेंगे। देविका ने कहा कि हमारे लिए छात्रावास भी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पक्का करा देंगे।

  • राजीव मधुकर ने बताया कि वो बेमेतरा के छात्र हैं। राजीव ने कहा कि आपने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की अच्छी शुरूआत की। अब छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत की भी प्रतिस्पर्धा कराइये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा सुझाव है। इसे बढ़ाइए। राजीव ने पीजी होस्टल की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे अगले साल बजट में शामिल करेंगे।

  • कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा कविता वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से बात करते हुए मर्रा में कृषि विद्यालय खोलने के लिए धन्यवाद दिया।

कविता ने छात्रों के लिए बस सुविधा और महाविद्यालय में आईसीटी लैब की स्थापना की मांग की।

  • आरती देशमुख ने कहा कि पॉलीटेक्निक में स्कोप तब होगा जब यहां सॉफ्टवेयर कंपनी आएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में काम हो रहा है। जल्द ही आपको अच्छी सूचना मिलेगी।