राजापुर में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
राजापुर को उप तहसील का दर्जा
राजापुर में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
मांड नदी पर हर्रापार में बनेगा पुल
हर घर नल जल योजना की होगी शुरूआत
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास
समनिया से सिकनिया तथा कदनई से समनिया-मैनपाट तक सड़क निर्माण और मैनपाट में होगा स्टेडियम का निर्माण
मुख्यमंत्री शामिल हुए राजापुर में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजापुर में कटहल, पीपल और काजू पेड़ो की छाव में साल और पलाश के पत्तों से बने पंडाल में आमजनों से रूबरू हुए। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें गौ माता की खूब सेवा करनी है। गाय बहुत उपयोगी है, वह दूध भी देती है और गोबर भी। स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा रहा है। गोबर से बिजली उत्पादन का कार्य भी किया जा रहा है। गोबर से पेंट भी बनाया जाएगा। अब गौमूत्र खरीदने के लिए भी योजना तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं-
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आमजनों से भेंट-मुलाकात करने आज सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा के ग्राम राजापुर पहंुचे। उन्होंने यहां राजापुर को उप तहसील बनाने, राजापुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मांड नदी पर हर्रापार में पुल, शुद्ध पेयजल के लिए नल जल योजना, राजापुर में ग्रामीण सहकारी बैंक, राजापुर हाईस्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण, समनिया से सिकनिया तक तथा कदनई से समनिया-मैनपाट तक सड़क निर्माण और मैनपाट में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने राजापुर में 75 लाख रूपए की लागत से बने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास भी किया। जिसका निर्माण छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पाेरेशन द्वारा किया जा रहा है