जिले में 10वीं में 84 प्रतिशत व 12वीं में 87 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी है कि इस बार जिले में 10वीं कक्षा में 1 हजार 408 छात्र व 1 हजार 628 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमे से 1 हजार 113 छात्र व 1 हजार 444 छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इसी तरह 12वीं कक्षा में 1 हजार 81 छात्र व 1 हजार 363 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमे से 933 छात्र व 1 हजार 200 छात्राएं उत्तीर्ण हुए। जिले में कक्षा दसवीं की परीक्षा परिणाम 84.22 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.27 प्रतिशत रहा।
आदर्श सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल बैकुण्ठपुर के कक्षा 10वीं के छात्र सिद्धांत सिंह आत्मज प्रकाश सिंह 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इस बार कक्षा दसवीं में 811 लड़कियों और 516 लड़को ने प्रथम श्रेणी में स्थान बनाया है। दिव्तीय श्रेणी में 598 लड़कियों व 532 लड़को ने उत्तीर्ण तथा तृतीय श्रेणी में 100 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण हुए