‘दानवीर भामाशाह पुरस्कार
समाज कल्याण मंत्री भेंड़िया ने ‘दानवीर भामाशाह पुरस्कार’ की चयन समिति की बैठक ली
समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने आज रायपुर के राजातालाब स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘‘दानवीर भामाशाह सम्मान’’ वर्ष 2022 प्रदान करने के लिए चयन समिति की बैठक ली। चयनित व्यक्ति या संस्था को एक नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर एक लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर राज्य अलंकरण पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। इनमें से ‘‘दानवीर भामाशाह सम्मान’’ छत्तीसगढ़ में दानशीलता, सौहार्द्र और अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान किया जाता है।
बैठक में जूरी मेंबर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा सहित अन्य सदस्य और समाज कल्याण विभाग के संचालक रमेश शर्मा उपस्थित थे।