मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा
विधानसभा क्षेत्र-केशकाल
बड़े डोंगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन।
बड़े डोंगर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा की स्थापना।
फरसगांव के ग्राम कोनगुड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोला जाएगा।
बड़े डोंगर में मंगल भवन का निर्माण होगा।
बड़े डोंगर घोटियामुंडा-चांदाबेड़ा नाले में पुल का निर्माण किया जाएगा।
जैतपुरी से गिरोला मार्ग सह पुलिया का निर्माण।
मंदिर में वन विभाग का अधूरा भवन पूरा किया जाएगा।
बडेडोंगर के मां दंतेश्वरी मंदिर में अधूरे कार्य को पूरा करने की घोषणा, मंदिर में प्रस्तावित नए विकास कार्यों की स्वीकृति।
शंकरपुर, कुम्हारबड़गांव, पांडेआठगांव, चिंगनार, हिर्री, भंडार सिवनी, माझीआठगांव में नए स्कूल भवनों की घोषणा।
धनोरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनोरा को 10 बिस्तर अस्पताल से 50 बिस्तर अस्पताल के रूप में अपग्रेड उन्नयन।
धनोरा में आई टी आई की स्वीकृति ।
धनोरा में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना ।
शासकीय हाईस्कूल कोहकामेटा के लिये नवीन भवन ।
बड़े राजपुर के शासकीय हाईस्कूल खजरावंड का हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में उन्नयन ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमी हेतु नवीन भवन ।
केशकाल के बड़ेखौली नदी पर उच्चस्तरीय पुलिया का निर्माण।
धनोरा में केंद्रीय सहकारी बैंक की घोषणा।
छोटे राजपुर में भी जिला सहकारी बैंक शाखा प्रारंभ करने की घोषणा।
चिपरेल से सालेभाट रोड की स्वीकृति।
टाटामारी
कलार समाज फरसगांव के सामाजिक भवन में अहाता निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
मुस्लिम समाज केशकाल के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
गांड़ा समाज केशकाल के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख ंरूपए की स्वीकृति।
बंजारा समाज केशकाल के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
राजपूत/क्षत्रिय समाज ग्राम खल्लारी विश्रामपुरी में समाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति।
सतनामी समाज केशकाल में सामाजिक भवन के सामने मंच निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
धोबी समाज केशकाल के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
कंवर समाज केशकाल के लिए सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
मानिकपुरी समाज केशकाल के लिए सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
भारतीय बौद्ध समाज लंजोड़ा में गेस्ट रूम निर्माण की स्वीकृति।
निषाद समाज फरसगांव में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
पंजीकृत कलार समाज केशकाल के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति।