सौर सुजला योजना से किसानों के जीवन में आ रहा बदलाव
नारायणपुर जिले की कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूत करती शासन की सौर सुजला
सौर सुजला योजना से किसानों के जीवन में आ रहा बदलाव
सौर सुजला योजना से आदिवासी अंचल में रहने वाले लोगो के जीवन मे बदलाव नज़र आ रहा है। पहुंचविहीन एवं अविद्युतीकृत क्षेत्रों में सौर सुजला योजना के माध्यम से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों के खेत लहराने लगे। इससे किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए समय पर ही पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है। किसानों की पैदावार में बढ़ोत्तरी हो रही है और उनकी आय भी बढ़ रही है। इस योजना के माध्यम से जिले में वित्तीय वर्ष नारायणपुर जिले में सौर सुजला योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक कुल 2623 सिंचाई सोलर पंपों का स्थापना कार्य किया गया है तथा वर्ष 2021-22 हेतु 600 सिंचाई सोलर पंपों का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें से 202 हितग्राहियों के खेतों में सोलर पंप स्थापना कार्य पूर्ण कर ली गई है। उक्त सिंचाई सोलर पंपों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानो को दोहरा फसल (साग-सब्जी इत्यादि) लेने में सुविधा हो रही है। साथ ही किसानों की आमदनी में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। सोलर पंप की स्थापना से पहले किसान केवल खरीफ की फसल ले पाते थे। अब पंप लग जाने के बाद वर्ष में दो से तीन फसल आसानी से लेने लगे है। इस योजना से कृषक काफी लाभान्वित हुए हैं एवं अनुसूचित क्षेत्र के बाहुल्य ग्रामों के ग्रामीणों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। इससे कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूती मिल रही है। अब किसानों को सिंचाई के लिए परेशान नहीं होना पड़ता।